HARDEV BHARDWAJ
THE SHIRGUL TIMES (RAJGARH)
राजगढ़ उपमंडल की सड़कों की दुर्दशा किसी से भी छुपी नहीं है । आज जब पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति है तो हम प्रशासन से मांग करते हैं कि वह सड़कों की दशा सुधारने में उचित कदम उठाए क्युकी आजकल सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम है तो काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी । ये मांग युवा कांग्रेस पच्छाद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में की । राजेन्द्र ठाकुर ने बताया आजकल नेशनल हाइवे और स्टेट हाईवे पर काम शुरू हो रहा है तो क्यों न हमारे पच्छाद क्षेत्र में भी सड़कों को दुरुस्त करने का प्रयास किया जाए। मैं अपने क्षेत्र के नुमइंदों से जानना चाहूंगा की हमारे क्षेत्र की सड़कों के लिए उनके पास क्या मास्टर प्लान है या फिर एक दूसरे पर ही आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चलती रहेगी। सड़कों की दशा तो इतनी ख़राब है कि सड़कों में गड्ढे है या फिर गड्ढे में सड़के यह जान नहीं पड़ता । सोलन मिनस प्रमुख मार्ग की हालात दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है । आज से आठ माह पूर्व जब पच्छाद में उपचुनाव थे तो पच्छाद विधानसभा में बड़े बड़े भाजपा सरकार के नेता आए थे ओर बड़े बड़े चुनावी वादे किए थे । पर आज जब चुनाव जीत गए तो राजगढ़ में कोई भी तरक्की देखने को नहीं मिलती। ऐसे में हमारा विधायक से निवेदन है कि वह इस पर उचित कार्यवाही अमल में लाए ।
Comments