top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

राजगढ, संगडाह, शिलाई व पांवटा में बनाए क्वारन्टाइन सेंटर

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी द्वारा जारी आदेशानुसार उपमण्डल पांवटा साहिब के सतौन रोड़ बद्रीपुर स्थित गोयल धर्मशाला के हॉल को 50 बिस्तरों की क्षमता वाला आइसोलेशन/क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है।

इसी प्रकार उपमण्डल राजगढ़ व शिलाई के डिग्री कॉलेज तथा उपमण्डल संगडाह में पुरानी तहसील कार्यालय के भवन को दस-दस बिस्तरों का आइसोलेशन/क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है।

12 views0 comments

Comments


bottom of page