top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

रामशहर में पानी की आपूर्ति ठप्प, दर्जनों गांवों के हजारों लोग प्रभावित।

(ब्यूरो सोलन) 6 अप्रैल 2021

आज मंगलवार को रामशहर और आसपास के दर्जनों गांवों में पानी की आपूर्ति न होने से हजारों लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी सहदेव वर्मा, अशोक शर्मा, राजू, महेश शर्मा, हीरा लाल, मीना देवी, मोनू, नरेश, आरपी कौंडल, सुभाष , लालचंद, सौरव, चेतन, कमल, गौरव, रविन्द्र आदि ने बताया कि इस क्षेत्र को अम्बपानी और नंगल दो पेयजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति होती है लेकिन उसके बावजूद पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में जलशक्ति विभाग से सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल ने बताया कि नंगल वाली योजना की लाइन टूटने से समस्या आयी है। कर्मचारी काम पर लगे है और शीघ्र ही जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

6 views0 comments
bottom of page