top of page

लंपी बीमारी से हिमाचल में 134 गौवंश की मौत

  • KAVI RAJ CHAUHAN
  • Aug 19, 2022
  • 1 min read

ree

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया है कि राज्य के आठ जिलों में कुल 4544 पशु लम्पी चमड़ी रोग से ग्रसित पाए गए हैं और 134 गायों की मौत हुई है।

श्रभ् कंवर ने आज यहां कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गौवंश में लम्पी चमड़ी रोग फैलने की आशंका को कम करने तथा इसे नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने पशु पालन विभाग के माध्यम से त्वरित कदम उठाए हैं। सभी प्रभावित जिलों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और अभी तक 27,831 गायों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और पशुपालकों को जागरुक भी किया जा रहा है।

 
 
 

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page