विद्युत उपभोक्ता जमा करवाएं बिल अन्यथा कटेंगे बिजली कनेक्शन
- KAVI RAJ CHAUHAN
- May 19, 2022
- 1 min read
ब्यूरो सोलन { द शिर्गुल टाइम्स }
विद्युत उपमण्डल सोलन सहायक अभियंता नम्बर 1 आर. विदुर ने सूचित किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली के बिल जमा नहीं करवाएं है विभाग उनके बिजली कनेक्शन काटने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 430 उपभोक्ताओं ने 29 लाख 71 हजार 520 रुपये की राशि के बिजली बिल जमा नहीं करवाएं है जिसमें से 215 घरेलु उपभोक्ता है जिनकी राशि 10 लाख 16 हजार 553 रुपये है और 189 व्यावसायिक उपभोक्ताओं की राशि 11 लाख 33 हजार 885 रुपये जबकि 26 अन्य उपभोक्ताओं की राशि 08 लाख 21 हजार 082 रुपये बनती है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने विद्युत बिल में लिखे गए उपभोक्ता आईडी के माध्यम से एचपीएसईबीएल बिल पेमेंट ऐप, PAYTM, GOOGLEPAY, AMAZON, BHIM APP से भी बिल जमा करवा सकते है।
Comments