top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

विधायक विक्रमादित्य सहित यूथ कांग्रेस के नौ लोगो पर एफआईआर

(THE SHIRGUL TIMES)

रिज पर तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक विक्रमादित्य सहित यूथ कांग्रेस के नौ लोगो पर एफआईआर की गई है |

कार्यकर्ताओं द्वारा रिज पर तिरंगा यात्रा निकाली गई थी |

व पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच में बहस भी हुई थी |

तथा यात्रा निकलने के लिए प्रशासन की इजाजत भी नही मिली थी | पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |



33 views0 comments
bottom of page