(THE SHIRGUL TIMES)
रिज पर तिरंगा यात्रा के दौरान विधायक विक्रमादित्य सहित यूथ कांग्रेस के नौ लोगो पर एफआईआर की गई है |
कार्यकर्ताओं द्वारा रिज पर तिरंगा यात्रा निकाली गई थी |
व पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच में बहस भी हुई थी |

तथा यात्रा निकलने के लिए प्रशासन की इजाजत भी नही मिली थी | पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है |


Comments