MANISH (THE SHIRGUL TIMES)
आए दिन सिरमौर में तरह-तरह के सड़क हादसे सुनने को मिलते रहते है ऐसा ही हादसा आज राजगढ़ के दीदग क्षेत्र में होने से बच गया,बताया जा रहा है कि यह बस लगभग 1:00 बजे के आसपास राजगढ़ से चली थी दीदग के पास पहुंचते ही बस के पिछले पहिए निकल गए और बड़ा हादसा होने से बच गया |
हालांकि पिछले दिनों 31 मार्च को भी शिमला से कुपवी की तरफ जा रही मीनू कोच बस के पहिए कंडानाला के पास भी निकले थे जिसमें कि यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बच गई थी |
आए दिन पीडब्ल्यूडी विभाग के पास सड़क की मरम्मत से संबंधित शिकायतें विभाग में पहुंचती रहती है तथा इस पर कोई कार्यवाही नहीं नही हो रहीं हैं |
इस मार्ग पर आए दिन कोई ना कोई हादसा होना आम बात हो गया है | कई तीखे मोड़ों पर क्रैश बैरियर की सुविधा भी नहीं है |
विभाग को इस और ध्यान देने की जरूरत है |
Comments