मनीष {द शिर्गुल टाइम्स सोलन }
राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया है। सोलन पुलिस के पास चोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही है, जो मेले में भीड़ के दौरान सामने आईं। पुलिस चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों का कहना है कि मेले में भीड़ के दौरान उनके किमती गहने, मोबाइल फोन व पर्स चोरी हो गए हैं।
पुलिस का कहना है कि अभी और मामले सामने आ रहे हैं, कुल कितने लोगों के सामान पर जेबकतरो ने हाथ साफ कर गए इसका पता बाद में लग पाएगा। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पता भी नहीं चला कि उनका सामान व पैसे कब चोरी हो गए।
पुलिस विभाग द्वारा भी व्यवस्था बनाने व सुरक्षा की दृष्टि से पांच सौ से अधिक पुलिस जवानों को शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
पुलिस ने अभी बाहरी राज्यों की कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है व उनसे पूछताछ की जा रही है। ए एस पी अशोक वर्मा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि जेबकतरों से बचा जा सके।
Comments