top of page
  • Writer's pictureMANISH

शिरगुल महाराज वाईसीसी कंडा द्वारा 5 दिन का क्रिकेट मैच का आयोजन,कंडा टीम विजयी

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)

शिरगुल महाराज वाईसीसी कंडा द्वारा 5 दिन का क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ नवनियुक्त प्रधान श्रीमती अंजना ठाकुर तथा भूतपूर्व बीडीसी सदस्य परीक्षा चौहान जी द्वारा किया गया | इस क्रिकेट मैच में कुल 46 टीमों ने भाग लिया, जिसमें कंडा टीम विजयी रही | फाइनल मैच कंडा तथा चाड़ना के बीच खेला गया | टीम चाड़ना ने टॉस जीता और 8 ओवर में 73 रन बनाए |

मैन ऑफ द मैच कंडा का नितिन रहा जो अभी 20 वर्ष का है तथा बेस्ट बॉलर नीरज को चुना गया | विनर टीम को 25000 की राशि तथा 6 फीट की ट्रॉफी से नवाजा गया तथा रनर टीम को 15000 की राशि तथा साडे 5 फीट की ट्रॉफी से नवाजा गया |


180 views0 comments

Comments


bottom of page