आज संस्कृत महाविद्यालय सोलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ लेखराम शर्मा जी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय सोलन से अधिकारी आए थे जिन्होंने हमें मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल के साथ हुई एवं उसके बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चंद जी ने वार्षिक प्रतिवेदन को मुख्य अतिथि के सामने समक्ष रखी। एवं पुरे शैक्षणिक सत्र में आयोजित होने वाली गतिविधियों जैसे सांस्कृतिक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मुख्य अतिथि के कर कमलों के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गये।
अंत में मुख्य अतिथि का संभाषण रहा जिसमें विद्यार्थियों को संस्कृत के उत्थान के लिए प्रेरित किया।अंत में डॉ विनय शर्मा जी ने मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया और इसके पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Comments