top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

सिरमौरी रेसलर योगेश चौहान ने वर्ल्ड टैग्टीम चैंपियनशिप की अपने नाम

“जो कठिनाई में पलता है वही इतिहास बदलता है”

यह बात योगेश चौहान निवासी ग्राम घरड़ियां उप तहसील हरिपुरधार जिला सिरमौर ने 12 नवंबर को चुनाव महोत्सव के दिन उस समय सच साबित कर दी, जब योगेश चौहान रेसलर ने दी ग्रेट खली अकैडमी रेसलिंग शो के दौरान टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर खिताब अपने नाम करके हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया।

योगेश चौहान हिमाचल प्रदेश का पहला रेसलर है जिसने, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करके हिमाचल प्रदेश को गौरव दिलवाया यह खबर सुनकर महल इलाका में खुशी की लहर दौड़ गई है।

योगेश चौहान को बचपन से ही रेसलिंग का शौक था । उसने कई बार अपने गांव के उत्सव में अपने बल का प्रदर्शन किया और अपने प्रयास को जारी रखते हुए अब विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप द ग्रेट खली की एकेडमी में रेसलिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है ।भविष्य में भी इस नवयुवक से हम लोगों को बहुत उम्मीद है हम इनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना करते हैं ।कि इनकी सफलता उनके कदम चूमे तथा हमेशा स्वस्थ व खुश रहे ।

130 views0 comments

Comments


bottom of page