कवि राज चौहान { द शिर्गुल टाइम्स}
अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए नाहन में दो दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन
- हिमाचल प्रदेश में 2022 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने जिला सिरमौर में चुनाव करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत आज बचत भवन नाहन में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में निर्वाचन अधिकारियों, जिनकी ड्यूटी 2022 में होने वाले चुनावों में होगी, उनको ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला में एक्सपर्ट नामांकन से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में चुनावी वर्ष के लिए मतदाता सूची, कानूनी प्रावधान और चुनाव आयोग के अद्यतन निर्देश, नामांकन, जांच, मतदान दल, मतदान दिवस की व्यवस्था, सुरक्षा, प्रोटोकॉल, भंडारण, मतदान प्रक्रिया पर नवीनतम निर्देश और नोडल व सेक्टर अधिकारी और मतदान स्टाफ के कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Comentários