top of page

सोलन माल रोड पर अग्निपथ का विरोध सड़कों पर उतरे युवक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

KAVI RAJ CHAUHAN

मनीष {द शिर्गुल टाइम्स सोलन} शुक्रवार को सोलन माल रोड पर अग्निपथ के विरोध में युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई । तथा युवाओं ने अपने भविष्य की चिंता जताई । जिसके कारण माल रोड पर लंबा जाम लग गया तथा पुलिस बल को भी तैनात किया गया। लगभग 400 से 500 युवा माल रोड पर धरना प्रदर्शन के लिए उतरे ।

युवाओं का कहना है कि हमने 2019 में सेना के लिए ग्राउंड टेस्ट पास किया था तथा उसके बाद कोविड 19 के कारण लिखित परीक्षा की तिथि को बार-बार बदला गया जिसके लिए उन्होंने 2 से 3 साल लिखित परीक्षा के लिए तैयारी की तथा अब 2022 में अग्निपथ के कारण लिखित परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया ।

वीडियो देखे :


उन्होंने सरकार से जल्द ही इसका हल निकालने तथा पूर्व में हुई भर्ती को पूरा करने की गुजारिश की है । युवाओं का कहना है कि यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे देश के युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए उतर जाएंगे ।




172 views0 comments

Comments


bottom of page