हिमाचल प्रदेश में वेरका कंपनी ने पैकेट बंद दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध महंगा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने पहली मार्च 2022 को भी दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब एक लीटर स्टैंडर्ड दूध 58 के बजाय 60 रुपये में मिलेगा। वहीं एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 के बजाय 66, टोंड मिल्क 54 के बजाय 56 रुपये में मिलेगा।
हिमाचल में वेरका के पैकेट बंद दूध के दो रुपये प्रतिलीटर बढ़े दाम
KAVI RAJ CHAUHAN
Comentários