top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

हिमाचल दिवस पर नाहन में शहरी विकास मंत्री फहराएगें राष्ट्रीय ध्वज

मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)(09/04/2021)

जिला सिरमौर के नाहन चौगान मैदान में 15 अप्रैल, 2021 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस मनाया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर आज यहां बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा तथा कार्यक्रम सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवान मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चौगान मैदान में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश की अनुमति नही होगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

4 views0 comments

Comentarios


bottom of page