top of page

15 मई को सोलन में इन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • May 14, 2022
  • 1 min read

मनीष {The Shirgul Times}

हिमाचल प्रदेश विद्युत मण्डल सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 15 मई, 2022 को 11 के.वी. फीडर सोलन नम्बर 2 तथा 3 की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत मण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस कारण 15 मई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक न्यू कथेड़,

132 के. वी. सब स्टेशन के नजदीक, कलीन, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, पवन विहार, जुब्बड़, साईंटिस्ट कालोनी, कोटला नाला, तहसील धोबीघाट ऑफिसर कालोनी, खलीफा लॉज़, चौरीघाटी, सेरी, पाज्यो, गलानग, खनोग, मतीयूल, जेबीटी डाईट, नानक विला, भगत पैलेस, मधुवन कालोनी, लक्कड़ बाज़ार, नज़दीक ठोडो ग्राउंड, हरि मंदिर, एपेक्स डायगनोस्टिक्स, नवजीवन नर्सिंग होम एवं आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति या अन्य परिस्थितियों में निर्धारित समय तथा तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए लोगों से सहयोग की अपिल की है।


Comments


bottom of page