top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

19 अप्रैल को सोलन के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

MANISH (THE SHIRGUL TIMES)

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 19 अप्रैल, 2022 को 33/11 के.वी. उप विद्युत केन्द्र कथेड़ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 19 अप्रैल, 2022 को दिन में 01.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक सोलन शहर के माल रोड, अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद परिसर, न्यायालय परिसर, पीडब्लयूडी कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट रोड, जौणा जी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाई, हरट, ब्रूरी, सलोगड़ा, मनसार, गलोथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शामति, डमरोग,

ऑफिसर कालोनी, कोटला नाला, कथेड, मिनी सचिवालय एवं आस पास के क्षेत्रों में तथा चम्बाघाट चौक, फोरेस्ट कालोनी, फ्रेंडस कालोनी, करोल बिहार, एनआरसीएम, बेर खास, बेर गांव तथा आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में निर्धारित समय तथा तिथि को बदला जा सकता है।

उन्होंने लोगों से सहयोग की अपिल की है।

29 views0 comments

Kommentare


bottom of page