मनीष चौहान (दि शिरगुल टाइम्स)
राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा दिन 24 मई, 2021 को होगा। इसके लिए राज्य में 217 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
जिन लोगों ने टीकाकरण केन्द्र में आने के लिए शेड्यूल आरक्षित किए हैं वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही इन केन्द्रों में आएं तथा केन्द्रों में कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें।
18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए बिलासपुर जिला में 12, चम्बा में 17, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 46, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में एक, मंडी में 31, शिमला में 27, सिरमौर में 17, सोलन जिला में 20 और ऊना में 16 सत्र होंगे।
उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल पर शेड्यूल बुक किया है। 18 से 44 आयुवर्ग के लिए अगला वैक्सीनेशन 27 मई, 2021 को होगा और इसके लिए कोविन पोर्टल पर सत्र 25 मई, 2021 को प्रकाशित किए जाएंगे।
Comments