top of page

27 मई को सोलन में इन स्थानों पर रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • May 25, 2022
  • 1 min read

ब्यूरो सोलन {द शिर्गुल टाइम्स}

विद्युत मण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. फीडर सोलन न म्बर 1, 2, 3, पेयजल सप्लाई फीडर, कण्डाघाट फीडर, चम्बाघाट फीडर, सराहन फीडर, राजगढ़ फीडर तथा 11 के. वी शिवालिक फीडर की आवश्यक मुरम्मत एवं रख-रखाव के दृष्टिगत सोलन शहर, अप्पर बाजार, मालरोड, कोट कॉपलेक्स, एम. ई. एस क्षेत्र, क्लीन, सन्नी साईड, राजगढ़ रोड़, जोणाजी रोड़, मोहन पार्क, शिल्ली रोड़, बजरोल, नदोह, मधुबन कॉलोनी, टैंक रोड़, शामती, डिग्री कॉलेज, ऑफिसर कॉलोनी,

कशिश अपार्टमेंट, तहसील ऑफिस, कोटला नाला, खलीफा लॉज़, जौणाजी, दमकरी, अश्वनी खड्डु, शिल्ली, चम्बाघाट, सलोगड़ा, हॉट, मनसर, ब्रयूरी, गलांग, मतीयूल, डमरोग, शूलिनी नगर, , शक्ति नगर, चेस्टर हिल्ज, क्षेत्रीय अस्पताल, उपायुक्त कार्यालय, कथेड़, सोलन बाईपास, पुलिस लाईन और शिवालिक बीई मेटल इत्यादि क्षेत्रों में 27 मई, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने या अन्य परिस्थितियों में निर्धारित समय तथा तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Comments


bottom of page