मनीष [द शिरगुल टाइम्स]
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 28 अप्रैल, 2022 को सिरमौर के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 132/33KV सब स्टेशन गौड़ा में दिनॉक 28.04.2022 को आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत का कार्य प्रस्तावित है,
जिसके चलते प्रातः 09:00 बजे से 05:00 बजे सांय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके तहत विद्युत उप मंडल राजगढ़, चाड़ना और पनोग (राजगढ़, खैरी, दीदग, हाब्बन, चन्दोल, धमान्दर, चाड़ना, नौहराधार, बोगधार, हरिपुरधार और पनोग के सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
यह जानकारी वरिष्ठ अधिषासी अभियंता हि०प्र०रा०वि०प० मण्डल राजगढ़ द्वारा दी गई है ।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
Commentaires