top of page

28 अप्रैल को सोलन के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Apr 26, 2022
  • 1 min read

मनीष ( द शिर्गुल टाइम्स )

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 28 अप्रैल, 2022 को सोलन के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 28 अप्रैल, 2022 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक सोलन के कोटला नाला स्थित ऑफिसर कालोनी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों के दृष्टिगत उपरोक्त तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

 
 
 

Comments


bottom of page