top of page

3 से 4 घंटे तक हवा में लटकी रही 11 पर्यटकों की सांसे, रस्सी से किया रेस्क्यू, विडियो जारी ।

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Jun 20, 2022
  • 1 min read

मनीष {द शिर्गुल टाइम्स सोलन}

कालका शिमला नेशनल हाईवे पर परमाणु बाईपास के पास टिंबर ट्रेल नामक स्थान पर एक दुर्घटना होने से बच गई जहां पर टिंबर ट्रेल से पहाड़ी पर पर्यटकों को झूले के द्वारा भेजा जाता है तो उसी समय यह झूला बीच रास्ते में अटक गया जिसमें 11 लोगों की सांसे अटक गई उसके बाद 3 से 4 घंटे के बाद एनडीआरएफ, पुलिस, फायर, हेल्थ डिपार्टमेंट तथा एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा रस्सी की सहायता से लोगों को पहाड़ी पर रेस्क्यू किया गया ।

लगभग 1:00 बजे के आसपास, यह झूला 11 पर्यटकों को लेकर पहाड़ी के लिए भेजा गया जो कि बीच रास्ते में अटक गया उसके बाद होटल डिपार्टमेंट द्वारा प्रशासन से संपर्क किया गया तथा लोगों को रस्सी की मदद से रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया ।

मौसम की स्थिति ठीक ना होने के साथ-साथ प्रशासन व अन्य टीमों द्वारा कड़ी मुश्किल के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल दिया है। तथा उनको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।

विडियो देखें:




Comments


bottom of page