top of page
Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

30 अप्रैल को सोलन शहर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कविराज चौहान (दि शिरगुल टाइम्स शिमला)(28/04/2021)

प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल, 2021 को सोलन शहर के अमित अपार्टमैंट, माल रोड सोलन पर

अमर होटल से पुस्तकालय तक, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धोबीघाट मार्ग, सन्नी साईड के कुछ हिस्से, कारगिल काॅलोनी तथा आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 11.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियन्ता आर.विदुर ने दी।

38 views0 comments

Comments


bottom of page