मनीष चौहान {द शिर्गुल टाइम्स}
*ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब में विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन, विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब-2 के कार्यालय व 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब-स्टेशन का किया उद्घाटन
*ऊर्जा मंत्री ने एक दिवसीय ऊर्जा मेला का किया शुभारम्भ
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चैधरी ने कहा कि जिला सिरमौर मे 394 करोड़ रुपए से विद्युत सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिससे आने वाले 20 वर्षो तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री आज पांवटा साहिब में 8 करोड़ 64 लाख की राशी से बने विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन तथा 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब-स्टेशन क्षेत्र को समार्पित करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त हाई वॉल्टेज सिस्टम को सुदृढ करने की दिशा में कालाअंब में लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गोंदपुर में लगभग 102 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 220/132 केवी सब स्टेशन तथा चाड़ना में लगभग 67 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले 132/33 केवी सब स्टेशन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, तथा सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत इनका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा।
सुखराम चैधरी ने आज पांवटा साहिब में 8 करोड़ 64 लाख की राशी से बने विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन का भी लोकार्पण किया तथा 33/11 केवी जीआईएस विद्युत सब-स्टेशन लोगों को समार्पित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्युत उप केन्द्र में 4 फीडर निकाले जाएंगे जिससे पांवटा साहिब के शहरी क्षेत्रों जिसमें मूलतः हॉस्पिटल, मेंन बजार पांवटा सहिब, देवीनगर, कृपालशिल्ला व आप-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को गुणवता पूर्ण बिजली उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ओएसडी शेखरानंद उप्रेती, ए.पी. एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चैधरी, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चैधरी, सहायक प्रबंधक पीएफसी सौरभ सिंह, संयुक्त निदेशक विद्युत बोर्ड अनुराग पराशर, अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चैधरी, सुमित, राहुल राणा व अम्बिका, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comentarios