होली से पहले आम आदमी को एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ गई है। एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार घरेलू सिलिंडर में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर बढ़कर 1103 रुपये का हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, और अब 2119.50 में मिलेगा। नई दरें 1 मार्च से लागू हो चुकी हैं। गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं।
हिमाचल में अब घरेलू सिलिंडर 1205 रुपये मे मिलेगा। गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। मुकेश ने लिखा है कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी गैस सिलिंडरों के दामों में बढोतरी होने पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए है।
Comments