top of page

सिरमौर कल्याण मंच सोलन की विशेष बैठक आयोजित

  • Writer: The shirgul Times
    The shirgul Times
  • Sep 13
  • 1 min read

सोलन -सिरमौर कल्याण मंच सोलन की विशेष बैठक सोलन में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रधान प्रदीप ममगाई ने की । चर्चा के लिए बैठक का एजेंडा मंच के महासचिव यशपाल कपूर ने रखा।

बैठक में डॉ.यशवंत सिंह परमार जयंती पर हुए आय –व्यय का विवरण भी रखा गया जिसे उपस्थति सदस्यों ने अनुमोदित किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकारिणी को भी बधाई दी गई तथा आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों और सहयोग करने वाले लोगों का आभार भी प्रकट किया गया।

आपदा से प्रभावित लोगों का यथा सामर्थ्य करेंगे सहयोग

ree

सिरमौर कल्याण मंच भवन निर्माण पर भी हुई चर्चा बैठक में कोठों में बन रहे सिरमौर कल्याण मंच भवन की प्रगति पर भी चर्चा हुई । सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति दी कि संपर्क अभियान शुरू कर भवन के लिए सहयोग राशी एकत्रित की जाए।

ये रहे शामिल

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस.परमार, कँवर वीरेन्द्र सिंह ,डॉ.राम गोपाल शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा ,नवीन निश्चल शर्मा,हरिंद्र ठाकुर,कमल सिंह कमल ,एल.आर.देहिया, उमेश कमल ,जगदीश शर्मा,कमल चौहान आदि मौजूद रहे ।

Comments


bottom of page