top of page
  • Writer's pictureKAVI RAJ CHAUHAN

अनाप शनाप बयानबाजी और दुष्प्रचार कर रहे हैं छुटभैये काँग्रेसी - पच्छाद भाजपा

HARDEV BHARDWAJ

THE SHIRGUL TIMES (RAJGARH)


कांग्रेस नेताओं द्वारा आये दिन प्रदेश सरकार व विधायक रीना कश्यप पर की जा रही टिप्पणी पर भाजपा पच्छाद भड़क उठी है भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप ठाकुर, उपाध्यक्ष राजपाल ठाकुर, अनूप शर्मा, सुरेश वर्मा , अरुण चौहान ,महामंत्री सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाई, IMC चैयरमेन नरेंद्र ठाकुर, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा, सतीश ठाकुर, सोमदत्त ठाकुर , नीरज चौधरी,अरुण शर्मा, सचिन सूरी, रीना ठाकुर, उमा कश्यप, सुभाष ठाकुर ,मुनीष ठाकुर,कुलदीप कश्यप ,नरेश कौशल, प्रकाश भाटिया, विनय शर्मा आदि नेताओ ने पच्छाद कांग्रेस के नेता   विधायक रीना कश्यप को न सिखाये मर्यादा का पाठ, कांग्रेस के आशीर्वाद से नही, जनता के आशीर्वाद से चुन कर बनी है  विधायक।  कांग्रेस के छुटभैये नेता आय दिन अनाप शनाप व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करके जनता की भावनाओं का कर रहे है अपमान । उपरोक्त भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार व सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप इस संकट की घड़ी में बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और जनता के साथ कंधे से कंधे मिला कर खड़े है जो लोग विधायक के 6 माह का हिसाब मांग रहे है वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देंखे । जयराम सरकार बनने के बाद सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप की की बदौलत पच्छाद में लगभग 200 करोड़ की विभिन्न योजनायें स्वीकृत हो चुकी है जिनपर कार्य भी आरम्भ  हो चुके है लेकिन कांग्रेस के नेताओ ने काले चश्मे पहन लिए है और इस संकट की घड़ी में भी इस तरह की ओछी राजनीति कर रहे है जो कि निंदनीय है । भाजपा पच्छाद मण्डल कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देती है कि इस संकट की घड़ी में राजनीतिक रोटियां न सेक कर जनसेवा में अपना योगदान दे ।



इन्होनें ये भी बताया की पच्छाद कांग्रेस द्वारा सराहां में कोविड 19 हेल्थ सेंटर का विरोध कर मानवता के विरुद्ध अपना परिचय दिया है । मंडल नेताओं  ने कहा कि कांग्रेस नेताओ की ऐसी मानसिकता यही सिद्ध करती है कि उन्हें मानवता यानी इंसानियत की समझ ही नही है यदि इस कोरोना से कोई पच्छाद का व्यक्ति संक्रमित हो जाता है और उसे अन्य किसी जगह के अस्पताल में रखने हेतु वहाँ की जनता विरोध करे तो हमे कैसे प्रतीत होगा । कांग्रेस के नेता निरन्तर दुष्प्रचार करके जनता में भ्रम पैदा कर रही है जबकि तथ्य कुछ और है । कोरोना से संक्रमितो को सराहां अस्पताल के अलग भवन  में रखा गया है जबकि आय दिन मरीजो की जांच अलग भवन में कई जा रही है व दोनों भवनों में अलग अलग डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है । भाजपा ने जनता से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है व किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नही है ।

61 views0 comments

Comments


bottom of page