top of page
Writer's pictureमनीष सिरमौरी

नही लग रही सड़क हादसों पर लगाम, राजगढ़ नोहराधार मार्ग पर फिर पेश आया सड़क हादसा

राजगढ़ नोहराधार मार्ग पर वीरवार को लगभग 1:00 बजे के आसपास राजगढ़ से नोहराधार की तरफ जा रही पिकअप एचपी 16B 3500 कंडा नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

यह गाड़ी राजगढ़ से नोहराधार की तरफ आ रही थी । बताया जा रहा है कि गाड़ी में सिर्फ चालक ही स्वार था, जो सुरक्षित है । स्थानीय लोगो द्वारा चालक को सड़क तक लाया गया व प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिक अप लुढ़क कर लगभग 200 मीटर नीचे जा गिरी है।

फिलहाल घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है ।बताया जा रहा है कि जहां से गाड़ी गिरी है वहां पर सड़क की हालत बहुत खराब है सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है ।


754 views0 comments

Commentaires


bottom of page