top of page

मुख्यमंत्री ने थानाकलां में गौ अभयारण्य का दौरा किया

KAVI RAJ CHAUHAN

कविराज चौहान (दि शिरगुल टाइम्स शिमला)(18/04/2021)

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना के थानाकलां में गौ अभयारण्य का दौरा किया।

यह अभयारण्य 7.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। कुल 300 बेसहारा पशुओं को रखने की क्षमता वाले इस अभयारण्य में वर्तमान में 279 बेसहारा पशुओं को आश्रय दिया जा रहा है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्चित सेन इस अवसर पर उपस्थित थे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page