top of page

आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की

  • Writer: The shirgul Times
    The shirgul Times
  • Feb 17, 2022
  • 1 min read

कवि राज चौहान (शिमला)

आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग युनूस ने कहा कि विभाग की नूरपुर टीम द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमान्त क्षेत्र छन्नी वैली में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा इस कार्यवाही में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस की सहायता ली गई। इसके अतिरिक्त विभाग ने इंदौरा पुलिस थाना से भी इस कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए पुलिस सहायता ली।उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग की नूरपुर टीम के सदस्यों ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में पंजाब आबकारी विभाग व पंजाब पुलिस के सहयोग से इस क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों पर संयुक्त कार्यवाही की। विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्यवाही करने में शुरू में कुछ कठिनाइयां आई। परंतु इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्यवाही की और (85000 लीटर लाहन) कच्ची शराब को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अवैध शराब को नष्ट किया गया है।यूनुस ने बताया कि विभाग अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है और भविष्य में भी यह कार्यवाही आगे जारी रहेगी।

.0.

Comments


bottom of page