top of page

उत्तर भारत में भूकंप से हिली धरती, 6.6 मापी गई तीव्रता

  • Writer: मनीष सिरमौरी
    मनीष सिरमौरी
  • Mar 22, 2023
  • 1 min read

हिमाचल प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत मंगलवार रात करीब 10:20 बजे भूकंप के झटकों से कांप उठा। करीब 40 सेकेंड तक धरती हिलती रही। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदूकुश पहाड़ियों में 133 किलोमीटर दक्षिणपूर्व जमीन से 156 किलोमीटर नीचे था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6:6 मापी गई ।

लगभग 2 से 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अधिकारियों ने भी भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया। भूकंप से हिमाचल प्रदेश में हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ घरों में दरारें आई हैं।

हिमाचल के अलावा भारत के कई अन्य राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड व राजस्थान आदि में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Comments


bottom of page