top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

छोगटाली में तेंदुआ का खौफ, दहशत में ग्रामीण , वीडियो वायरल

MANISH {THE SHIRGUL TIMES}

राजगढ़ तहसील की छोगटाली पंचायत में कई दिनों से तेंदुआ देखा जा रहा है । सोमवार से लगातार तेंदुए को एक जगह पर ही देखा जा रहा है तथा रात्रि के समय गावों के नजदीक होने की पुष्टि हुई है।

ऐसे में इन दिनों ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

लगभग चार गांव भण्जी, भेड़ी, भलोग तथा भोग को जाने वाला रास्ता से यह जगह 30-35 मीटर की दूरी पर है।

तथा राजगढ़ हरिपुरधार मार्ग से लगभग 200 मीटर के करीब है।

झांगन गांव से सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोगटाली आने वाले 6 से 12 कक्षा के बच्चे इसी रास्ते से आते जाते है ।

तथा शमोगा गांव के बच्चे भी इसी क्षेत्र के करीब से गुजरते हैं ।

जिस जगह पर यह तेंदुआ देखा गया है यह जगह फॉरेस्ट चौकी से भी 30 – 35 मीटर की दूरी पर स्थित है तथा साथ में घर तथा गोशाला भी मौजूद हैं ।

इस विषय में फॉरेस्ट गार्ड गोविंद वर्मा को भी सूचना दी गई है तथा वन विभाग से भी संपर्क किया गया है व लिखित सूचना पत्र के माध्यम से रेस्क्यू टीम को बुलाने का भी आश्वासन दिया है

वीडियो देखें :

वन विभाग ने जारी किए ये निर्देश -

1. मवेशियों व पालतू पशुओं को सुरक्षित बाड़े में ही बंद रखें, खुले में न बांधें।

2. समूह में ही घर से बाहर निकलें। हाथ में डंडा जरूर रखें।

3. शाम के समय अनावश्यक बाहर न निकलें ।

4. रात में टार्च लेकर ही निकलें।

5. बच्चों को अकेले बाहर न जानें दें।

6. घर का प्रवेश द्वार बंद रखें।

7. हिंसक जानवर दिखने पर उसे बिल्कुल न छेड़ें।

8. वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं ।




1,164 views0 comments
bottom of page