top of page

मात्र 2,000 रुपए के लिए साथी को मौत के घाट उतार दिया

  • KAVI RAJ CHAUHAN
  • Apr 25, 2022
  • 1 min read

KAVI RAJ (THE SHIRGUL TIMES)

सड़क (NH- 707 ) का निर्माण कार्य कर रही निजी कंपनी में कार्यरत मशीन ऑपरेटर द्वारा साथी हेल्पर को मौत के घाट उतारने का मामला

शिलाई में रोनहाट उप तहसील के मीनस में स्थित निजी कंपनी के कैंप हाउस के कमरे में बतौर ऑपरेटर कार्यरत साहिल गुलेरिया के मोबाइल फ़ोन को सोमवार सुबह हेल्पर नवरत्न ने गाने सुनने के लिए मांगा। इसी दौरान नजदीक सो रहे ऑपरेटर को अपने मोबाइल से गूगल पे के नोटिफिकेशन की रिंगटोन सुनाई दी। जैसे ही ऑपरेटर ने अपने फोन को हेल्पर से वापस मांगा तो उसने तुरंत ही वापस दे दिया और उसे अपने फोन से हुई ट्रांजैक्शन की नोटिफिकेशन मिली |

ree

इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और ऑपरेटर ने हेल्पर के सिर पर शराब की खाली बोतल से वार कर दिया घायल युवक को सहकर्मियों ने शिलाई अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया |

ree

आरोपी युवक 22 वर्षीय साहिल गुलेरिया पुत्र योग राज गुलेरिया निवासी गाँव धड़बाहण डाकघर पैरी तहसील बल्ह जिला मंडी का रहने वाला है जबकि मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नवरत्न पुत्र गौरी लाल निवासी (किश्तवाड़) जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। ।

डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page