top of page

सोलन पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल और उसके साथी को चिट्टे साथ दबोचा

  • KAVI RAJ CHAUHAN
  • Aug 13
  • 1 min read

द शिरगुल टाइम्स

सोलन


सोलन पुलिस द्वारा दिनांक 12/13-08-2025 की रात्रि को थाना कुनिहार के क्षेत्राधिकार कें अंतर्गत सूचना के आधार पर सनोगी के समीप नाकाबंदी कर दो युवक अंकुश कुमार (28) व नितीश (28) (निवासी कुनिहार) से 4.60 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। जांच में पता चला कि वर्तमान में आरोपी अंकुश कुमार, पुलिस कांस्टेबल के पद पर एसडीआरएफ शिमला में तैनात है। दोनों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है।

 
 
 

Opmerkingen


bottom of page