top of page
  • Writer's pictureमनीष सिरमौरी

हिमाचल में दीपक सानन की अध्यक्षता में बनेगी नई भर्ती एजेंसी, हमीरपुर में ही बनेगा कार्यालय



पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में राज्य सरकार ने नई भर्ती एजेंसी बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया है। मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दीपक सानन इस कमेटी में चेयरपर्सन होंगे, जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी और लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा के साथ इंडियन कोस्ट गार्ड के रिटायर डिप्टी डायरेक्टर जनरल देवराज शर्मा को कमेटी में मेंबर लगाया गया है। इस कमेटी के सदस्य सचिव आईटी विभाग के निदेशक होंगे और सभी तरह की बैठकों और अन्य जरूरतों का इंतजाम भी वही करेंगे। नई भर्ती एजेंसी का मुख्यालय हमीरपुर में ही होगा और इसे बनाने के लिए तीन महीने का वक्त इस कमेटी को दिया गया है। राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार इस कमेटी को कहा गया है कि वह हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की वर्किंग और पेपर लीक के मामले को देखते हुए कोई ऐसा मेकेनिज्म राज्य सरकार को बताए, जिसमें इस तरह की घटना दोबारा न हो।

नई भर्ती एजेंसी क्लास 3 की भर्तियों के लिए होगी, जो पारदर्शिता के साथ काम करे और जिसमें मानव हस्तक्षेप न्यूनतम हो। इसके लिए इस कमेटी को भारत सरकार की भर्ती एजेंसियों के मॉडल को भी देखने के लिए कहा गया है। कमेटी को सर्विस के दौरान मिलने वाले ट्रैवलिंग एलाउंस के अनुसार ही भुगतान होगा। नई भर्ती एजेंसी में इस कमेटी को कुछ जरूरी बातें सुनिश्चित करनी होंगी, जैसे इसकी फंक्शनिंग पारदर्शी तरीके की हो, इसकी इंटीग्रिटी और सिलेक्शन प्रोसेस पर लोगों का भरोसा हो और यह कॉस्ट इफेक्टिव हो। गौरतलब है कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद क्लास थ्री की भर्तियां फिलहाल लोक सेवा आयोग को दी गई हैं। और वहां से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जब नई भर्ती एजेंसी आ जाएगी, तो लोक सेवा आयोग से यह काम वापस लेकर नई एजेंसी को दिया जाएगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन पोस्ट कोड में एग्जाम हो चुका है, उनका रिजल्ट कौन घोषित करेगा ? खासकर उन परीक्षाओं का जिनमें विजीलेंस जांच भी नहीं है।

9 views0 comments
bottom of page