हि० प्र० कॉरपोरेट सैक्टर कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न
- KAVI RAJ CHAUHAN
- Sep 27
- 2 min read
द शिरगुल टाइम्स -सोलन
हि० प्र० अराजपत्रित सेवानिवृत भिन्न भिन्न संगठनो तथा हि० प्र० कॉरपोरेट सैक्टर कॉडिनेशन कमेटी की सांझी बैठक ठाकुर देवी लाल चेयरमैन व पी सी पराशर सेक्रेटरी जनरल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें हि० प्र० कॉरपोरेट सैक्टर की मुख्य मांगे 2004 के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को पैशन बन्द करने बारे तथा चिकित्सा भता सभी निगमो व बोर्डो को, पर्यटन निगम के कार्यालय को स्थानांतरित करने तथा 8 होटलो को बेचने के बारे तथा हि० प्र० समान्य उद्योग निगम को शराब बेचने के बारे में विस्तरित चर्चा हुई हैं। प्रदेश सरकार की कराधान नियम को बदलने से कई निगमों को भारी नुकसान सरकार की गलत निति के कारण हुआ है। यह सभी प्रमुख मांगे जो संयुक्त संघर्ष समिति बनी हैं इसके माध्यम से जो मांग पत्र सरकार को जायेगा उसमे इन मांगो को रखा जायेगा। हि० प्र० कॉरपोरेट सैक्टर कॉडिनेशन कमेटी जो संयुक्त संघर्ष समिति बनी हैं इसको पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हैं संघर्ष समिति द्वारा जो भी कार्यकम प्रदेश मे निर्धारित करेगी उसमें कॉरपोरेट सैक्टर पूरी तरह सहयोग करेगा।

सभी निगमों व बोर्डो के सदस्य से आग्रह हैं कि जो भी कार्यक्रम संयुक्त संघर्ष समिति घोषित करेगी उसमें ब्लॉक स्तर पर हो तहसील स्तर पर हो, जिला स्तर पर हो, या प्रदेश स्तर पर हो उन सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लें तथा इस संघर्ष को कामयाब करें ताकि उपरोक्त सभी मांगो को सरकार से मनवाया जा सकें।
हिमाचल प्रदेश कारपोरेट सेक्टर रिटारीज कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा इस संगठन को कमजोर करने एवं इसके विरुध पिछले दो वर्षों से कार्य किए है उन सभी सदस्यों को हिमाचल प्रदेश कारपोरेट सेक्टर रिटारीज कोर्डिनेशन कमेटी की सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है जिनमें श्री बी एस चौहान - सोलन , एच पी फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन श्री एन के बाली ,HPTDC ,श्री कमलेश शांडिल, शिमला फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन,श्री के एल वर्मा ,मंडी HPTDC ,
श्री बिन्दर राणा ,कांगड़ा सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन.







Comments